भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़िया फतेहाबादी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> पर ए हुमा …
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ज़िया फतेहाबादी
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal‎}}‎
<poem>
पर ए हुमा इक महान पर है
परिन्दा ऊँची उड़ान पर है
ज़मीं को पामाल करने वाला
दिमाग़ जो आसमान पर है
उतर के धरती पे आ न जाए
वो धूप जो सायबान पर है
कभी तो आएगी मेरे लब पर
वो बात जो हर ज़ुबान पर है
बिगड़ के जब से गया है कोई
बनी हुई दिल पे जान पर है
क़दम हद ए लामकाँ में लेकिन
नज़र अभी तक मकान पर है
समुन्दरों से कहाँ बुझेगी
वो तिशनगी जो उठान पर है
" ज़िया " ये कैसी है बदगुमानी
शक उस को मेरे गुमान पर है