भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
जुस्तजू बोसा-ए-दिलदार नहीं थी, कि जो है
ज़िन्दगी हुस्न-ए-परस्तार नहीं थी, कि जो है
 
सब इसी मुल्क में रहते थे कभी मिल जुलकर
दरमियां धर्म की दीवार नहीं थी, कि जो है
डाका डाला है मेरी नींद पे भी, चैन पे भी
वो मेरे दिल की गुनहगार नहीं थी, कि जो है
जी, जलाने को यहाँ आए हैं कुछ खाना खराब
दोस्ती में यही दीवार नहीं थी, कि जो है
सब इसी मुल्क में रहते थे कभी मिल जुलकर
दरमियां धर्म की दीवार नहीं थी, कि जो है
हम तो आए हैं कहा मान के टूटे दिल का
मुझसे रूठी है मेरी जाने-तमन्ना जब से
ज़िन्दगी रूठ के पुरखार नहीं थी, कि जो है जी, जलाने को यहाँ आए हैं कुछ खाना खराबदोस्ती में यही दीवार नहीं थी, कि जो है
उनके आने से 'रक़ीब' आई है जीवन में बहार
384
edits