भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=रमा द्विवेदी }} <poem> १-मौसम के रंग , निश्चित समय पर …
{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=रमा द्विवेदी }}
<poem>


१-मौसम के रंग ,
निश्चित समय पर
बदलते हैं,
पर रिश्तों के रंग तो
पल-पल बदलते हैं।

२-रेखाएँ खींचना मगर,
हथेली की लकीरों की तरह,
कम से कम मिल सकें ,
कहीं पर तो हम।

३-धरती की परिधि पर,
सूर्य की तरह
चक्कर मत काटना,
मिलन के लिए,
परिधियों का टूटना,
ज़रूरी है।

४-कभी तुम तूलिका बनो,
कभी मैं कैनवास बन जाऊँ,
कभी तुम मुझमें रंग भरो,
कभी मैं तुझ में डूब जाऊँ।

५-रंगों का समन्वय,
कुछ इस तरह करना,
जीवन का कोई कोना,
रह जाए न उदास।

६-ज़िन्दगी की एक भूल,
कई खुशियों को,
निगल सकती है।

७-ईर्ष्या' मनुष्य को,
बना देता है
खूख़्वार शेर|

८-`अहंकार' सुनामी से,
कम नहीं
वह पल भर में,
बहुत कुछ,
लील जाता है ।
<poem>
335
edits