भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
कोई अपना
छोड़ साथ यों
चला गया किस ओर !
टप-टप-टप-टप
चीख़ रहा है
पल-छिन छिन-पल
अपने मन का मोर !
किसने जाना
किसने जाना
कहाँ और कब
मुड़ जाएगी नैया !
जान गए भी
तो क्या होगा
समय बड़ा है चोर !
पास हमारे
मुझको किसी ठिकाने
नयी डगर परमिलन हमाराभला चला हैले आयेगी कभी किसी का ज़ोर ! खुशियों की तब भोर
</poem>
273
edits