1,283 bytes added,
13:56, 29 अगस्त 2012 {{KKRachna
|रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल
|संग्रह=गीत-वृंदावन / गुलाब खंडेलवाल
}}
[[Category:गीत]]
<poem>
द्वारिका में, प्रभु! सुख से सोते
और आपके प्रिय व्रजवासी, नाथ! रात-दिन रोते
गायों के मुख म्लान हुए हैं
हाट-बाट वीरान हुए हैं
वे मधुकुंज मसान हुए है
जहाँ रास थे होते
ग्वाल-बाल दर्शन को तरसे
जसुमति नहीं निकलती घर से
बाबा नन्द बने पत्थर से
खाते दुःख में गोते
और बात अपनी क्या बोलूँ!
शर से बिँधी मृगी-सी डोलूँ
गीता जभी आपकी खोलूँ
आँसू पृष्ठ भिगोते
द्वारिका में, प्रभु! सुख से सोते
और आपके प्रिय व्रजवासी, नाथ! रात-दिन रोते
<poem>