Changes

'{{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=गीत-वृंदावन / ग...' के साथ नया पन्ना बनाया
{{KKRachna
|रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल
|संग्रह=गीत-वृंदावन / गुलाब खंडेलवाल
}}
[[Category:गीत]]
<poem>

कौन बाबा की व्यथा बताये!
आँसू बहे न सिसकी निकले छाती रूँधती जाये

'पथ पर सदा टकटकी बाँधे
अब वे रहे सूख कर आधे
तेल बिना दीपक दम साधे
ज्यों बुझने पर आये

'हरि कब लौटेंगे?" घर-घर में
लोग पूछते आकुल स्वर में
बोल न कुछ पाते उत्तर में
रहते शीश झुका ये
'
प्रभु दुखभरे ये वचन सुनकर
वीतराग न रह सके पल भर
गहन व्यथा से तड़पा अंतर
नयन अश्रू भर लाये

कौन बाबा की व्यथा बताये!
आँसू बहे न सिसकी निकले छाती रूँधती जाये
<poem>
2,913
edits