भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कौन बाबा की व्यथा बताये! / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कौन बाबा की व्यथा बताये!
आँसू बहे न सिसकी निकले छाती रूँधती जाये

'पथ पर सदा टकटकी बाँधे
अब वे रहे सूख कर आधे
तेल बिना दीपक दम साधे
ज्यों बुझने पर आये

'हरि कब लौटेंगे?" घर-घर में
लोग पूछते आकुल स्वर में
बोल न कुछ पाते उत्तर में
रहते शीश झुका ये
'
प्रभु दुखभरे ये वचन सुनकर
वीतराग न रह सके पल भर
गहन व्यथा से तड़पा अंतर
नयन अश्रू भर लाये

कौन बाबा की व्यथा बताये!
आँसू बहे न सिसकी निकले छाती रूँधती जाये