985 bytes added,
19:26, 28 सितम्बर 2013 <poem>कहने को तो वो मुझे अपनी निशानी दे गया
मुझ से लेकर खु़द मुझे मेरी कहानी दे गया
जिसको अपना मान कर रोएँ कोई पहलू नहीं
कहने को सारा जहां दामन ज़ुबानी दे गया
अब उसी के वास्ते घर में कोई कमरा नहीं
वो जो इस घर के लिए सारी जवानी दे गया
आदमी को आदमी से जब भी लड़ना था कभी
वह ख़ुदा के नाम का क़िस्सा बयानी दे गया
उस के जाने पर भला रोएँ कभी क्यों जो मुझे
ज़िंदगी भर के लिए यादें सुहानी दे गया</poem>