भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatKavita}}
<poem>
आखिरी नदी मेंपानी की बजाय खून बहता थालावे की तरह खौलता हुआजिन आखिरी मेमनों ने उसका पानी पियावे बेआवाज़ मर गएजो पक्षी उसके ऊपर से होकर उड़ेवे मूर्च्छित हो गए नदी में ही गिर गएआंसू से भीगे चेहरे और रुकी हुई घड़ियाँखिड़कियों से गिरती ही रहीं1
आखिरी नदी में एक माँ का चेहरामैं तुम्हें याद करता हूँडूब उतरा रहा थाजैसे खो गई चाबीएक लड़का नाव से उसे पार कर रहा थाउसके हाथ में एक जादुई घंटी थीमाँ से मिला आखिरी उपहारउसकी स्मृति एक घर थीहंसी से गूंजता अपने घरको याद करती है
क्या तुम मुझसे डरते नहीं भागती हुई आती हो?मेरे पास,लड़के से पूछा आखिरी नदी ने'नहीं', उसने कहा, 'आखिरी जैसे दफ़्न नदियों की संवेदनारक्षा करती है मेरीवे मेरी देखभाल करती रही हैंमेरे पूर्वजन्मों में''तुम्हारे पिता ने मार डाला था उनको'नदी बोली, उनका खून मुझमें प्रवाहित हो रहा है;का गड़गड़ाता उछाहयह उनका क्रोध है जो मुझमें उबल रहा हैशहर के हल्ले के साथ आये
जवाब में लड़के ने घंटी बजा दीसुनहला और भूरा सपनाबारिश होने लगी, प्यार ने नदी को शांत कर दियाउसकी रक्तिमा नीले में बदल गईमछलियाँ वापस आ गईंनदी किनारे के पेड़ों में फूटने लगींआगामी कोपलेंघड़ियाँ फिर कैनवस से चलने लगींयोंगुज़रता, शुरू हुआ मनुष्यता जहाँ देवी का अभ्युदय हो रहा है,छिपछिपाकर इतिहासमें दाखिल हो जाता है
वह घंटी अब तलक जमे हुए समुद्र के भीतरपक्षी पंख पसार लेते हैंआसमान हरा हैलाशें तीरों की मानिंद तेज़ी में 2 तुम सभी रंग होतुम लाल और काला होखून का गुलाबरात की इकलौती एकाकी हवातुम नीला और हरा होसमुद्र का अनंत कमलटिड्डे की पृथ्वी पर सवारी तुम पीला और भूरा होकुमकुम के फूलों का सागरसमुद्र तट का पूरा चंद्रमासफ़ेद नहीं, प्लीज़ 3 ये आईनाखाना हैहरेक आईने में सेएक खुद झलकता है तुम्हारा तुम खुद से घिरी हुईखुद से बाहर खुद की शक्ल बनाती हुई खुद सेयह शक्ल सिमटती है, फैलती है, कई गुना हो जाती हैइन अनगिन छवियों में मैं कौन हूँइनका ब्रश या पैलेट यहाँ, मैं, टूटा हुआबस एक अनाथ आत्माएक तबाह गाँवएक बंद गली 4 मुझे खोलोविस्मृति की बर्फ से बाहर निकालोतंग गलियों, धान के खेतों,भारीभरकम शिलाओं, कुलदेवियों,उनके करीब नाचते हुए लोगों से सारे प्रवाह काँटों में उलझ गएसभी पर्व रेत में जाकर सूख गएहमारे कुछ कहने से पहले ही चले गए सभी महापुरुषचिड़ियों के घोसलों में गूँजती घंटा-ध्वनिजड़ों में डूबे सभी हाथजंगलों के व्याकरण तुम्हारी आँखों में एक शेरनी हैबच्चों और उस शेरनी की हँसी आँखों मेंहूँ मैं
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,466
edits