भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश 'कँवल' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पन्ना बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रमेश 'कँवल'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
सर्द है रात,सुलगती हुर्इ तन्हार्इ है
दिल के आग़ोश में इक चोट उभर आर्इ है

मेरे महबूब! कहां है तू सदा ही दे दे
ज़िन्दगी फिर मेरे माज़ी को पुकार आर्इ है

महो-अंजुम1 की जवानी भी ढली जाती है
आख़िरी लौ तेरी उम्मीद की उसकार्इ है

जुस्तजू2 मेरी ज़मी पर न करो अहले-ज़मीं3
ज़िन्दगी मेरी खलाओं के करीब आर्इ है

जख़्म के फूल़ महक उठे हैं, सागर खनके
साकि़या! जाम, चली यादों की पुरवार्इ है

जब भी छार्इ है मेरे सर पे मुसीबत की घटा
आशना चेहरों ने यकगोना4 जि़या पार्इ है

ज़ुल्फ़-बर-दोश5 है साक़ी भी घटायें भी हैं
रक़्से-मयते ज़क रोजश्न की रात आर्इ है


गर्द राहों की मेरे पांव ने चाटा है 'कंवल’
तब कहीं मंज़िले-मक़्सूद6 नज़र आर्इ है।


1. चांद और सितारों 2. अन्वेषण, खोज 3. पृथ्वी निवासियों
4. एकरंग-एकप्रकार 5. कंधे पर अलक 6. अभीष्ट स्थान।
</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
2,357
edits