भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक खिलौना : मैं /पृथ्वी पाल रैणा

1,852 bytes added, 20:41, 3 अक्टूबर 2015
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पृथ्वी पाल रैणा }} {{KKCatKavita}} <poem> भूत-भवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=पृथ्वी पाल रैणा
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
भूत-भविष्य में न जाने
इतना आकर्षण कैसे है ।
जो सम्मुख है उस पल को
मैं भी ठुकरा देता हूँ ।
क्यों मन भी मरघट की नाईं
मुर्दों को ही सहलाता है ।
न जाने क्यों
सोच अजन्मों के बारे में
इतना भय उपजाता है ।
पश्चिम में जब
ढलते सूरज को देखें
तब लगता है,
इतना थका हुआ है
बेचारा कल कैसे उग पाएगा।
लेकिन सूरज तो अडिग
खड़ा है एक जगह
वह बेचारा
भूत-भविष्यत् क्या जाने ।
मैं ही बौराया हूँ
मन के समझाने से
सूरज को भी थका हुआ
कहने लगता हूँ ।
कल क्या होगा
इसका डर भीतर जगते ही
बीते कल से
खोज के कडियाँ
मन ही मन
सपने बुनता हूँ ।
सोच है शायद
सोच ही होगी
मृत सपने कैसे जीतेंगे
जीवित भय को
फिर भी मानव जीवन
ऐसे ही चलता रहता है ।
मैं तो केवल
एक खिलौना हूँ
मन के हाथों में
वह जैसे चाहेगा
मुझसे खेलेगा ही ।


</poem>