भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जया पाठक श्रीनिवासन |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=जया पाठक श्रीनिवासन
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
विरह की है उदासी या
कि है यह प्रीत की कविता
जिसे इन पर्वतों की
चोटियों ने गुनगुनाया है
गगन का स्पर्श पा
धरती अचानक जी उठी सी है
की यह सूरज को जाता देख
नभ ने दुःख जताया है
सृजन की भोर है यह या
थकी सी शाम कहते हो
धरा की धडकनों में
पत्थरों के गीत सुनते हो?
मुझे लगता यहीं मिल जायेगा
आराध्य धरती को
जिसे बरसों से खोजा कर
रही थी वह समर्पित हो
प्रणय की वृष्टि के
सपने सजाये थरथराती वो
बनेगी वत्सला श्यामल पड़ी
बरसों से परती जो
चमकते बादलों को धुन
सुनहली सांझ रंगते हो
प्रणय की शाम में
इन पत्थरों के गीत सुनते हो?
(जून २००७, मसूरी)
</poem>
{{KKRachna
|रचनाकार=जया पाठक श्रीनिवासन
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
विरह की है उदासी या
कि है यह प्रीत की कविता
जिसे इन पर्वतों की
चोटियों ने गुनगुनाया है
गगन का स्पर्श पा
धरती अचानक जी उठी सी है
की यह सूरज को जाता देख
नभ ने दुःख जताया है
सृजन की भोर है यह या
थकी सी शाम कहते हो
धरा की धडकनों में
पत्थरों के गीत सुनते हो?
मुझे लगता यहीं मिल जायेगा
आराध्य धरती को
जिसे बरसों से खोजा कर
रही थी वह समर्पित हो
प्रणय की वृष्टि के
सपने सजाये थरथराती वो
बनेगी वत्सला श्यामल पड़ी
बरसों से परती जो
चमकते बादलों को धुन
सुनहली सांझ रंगते हो
प्रणय की शाम में
इन पत्थरों के गीत सुनते हो?
(जून २००७, मसूरी)
</poem>