Changes

यूं बंटवारे के चिह्न का उगना...बेवजह
बुरा तो है
 
कि असंवाद एक धीमा जहर है
यहां धीरे-धीरे मरते जाते हैं संबंध
.........घुटकर
और बंद हो जाती हैं पड़तालें
 
क्या तुमने देखा है
कई तरह से चीजों का मरना ?
 
सईं सांझ तुम्हारा आना.....जाना
अब नहीं होता
 
कि चुभना संवेदना की निशानी है
और यह भी कि तुम जिंदा हो
 
क्या तुम्हें भी महसूस होता है इन दिनों
...चीजों का चुभना ?
</poem>
Mover, Protect, Reupload, Uploader
6,612
edits