800 bytes added,
14:34, 26 सितम्बर 2018 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'
|अनुवादक=
|संग्रह=तुमने कहा था / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
नफ़रत की ये कैसी बस्ती है
उल्फ़त को रूह तरसती है
कहती है ये दुनिया प्यार जिसे
धोखा है नफ़स-परस्ती है
रो लेने दो जी भर के मुझको
जैसे बरसात बरसती है
ग़म लेने को है जान मेरी
और दुनिया ताने कसती है।
</poem>