1,134 bytes added,
04:04, 30 सितम्बर 2018 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=अजय अज्ञात
|अनुवादक=
|संग्रह=जज़्बात / अजय अज्ञात
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
हर वक़्त दिल पे जैसे कोई बोझ-सा रहा
दिन-रात कोई बात यूँ मैं सोचता रहा
जो अपनी बदनसीबी नहीं और क्या कहूँ
रह कर नदी के पास भी प्यासा सदा रहा
अश्आर बा-असर हुए मेरी ग़ज़ल के सब
ख़ूं में डुबो के लेखनी लिखता सदा रहा
वो शख़्स कामयाब नहीं हो सका कभी
जो दूसरों के नक़्शे-क़दम ढूँढ़ता रहा
क़दमों में उस के आ गईं ख़ुद चल के मंज़िलें
जो ख़्वाब पूरा करने की ज़िद पर अड़ा रहा
</poem>