Changes

{{KKCatNavgeet}}
<poem>
कृष्णकाय सड़कों पर
सभ्यता चली है
यौवन-जरा में अनबन
भगवा-हरा लड़े हैं
छोटे सड़क से उतरें
यह चाहते बड़े हैं
 
गति को गले लगाकर
नफ़रत यहाँ फली है
 
है भागती अमीरी
सड़कों के मध्य जाकर
है तड़पती ग़रीबी
पहियों के नीचे आकर
 
काली इसी लहू से
हर सड़क हर गली है
 
ओ शंख-चक्र धारी
अब तो उतर धरा पर
जो रास्ते हैं काले
उनको पुनः हरा कर
 
कब से समय के दिल में
यह लालसा पली है
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,333
edits