1,319 bytes added,
05:25, 3 जून 2019 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कुमार नयन
|अनुवादक=
|संग्रह=दयारे हयात में / कुमार नयन
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
बद्दुआओं में भर कर दुआएं न दे
प्यार को ओढ़ने की कबाएं न दे।
दर्द मेरे हैं रहने दे मुझ तक उन्हें
अहले-दिल को बता कर सज़ाएं न दे।
जल रहा है मिरा दिल तो तू मत बुझा
बस करम इतना कर कि हवाएं न दे।
लौट आएं न हम बीच ही राह में
इतनी खामोशियों से सदाएं न दे।
मर न जाऊं खुशी से ही तेरी क़सम
मेरे महबूब इतनी वफाएं न दे।
बेक़रारी न दीदारे-आशिक़ की हो
दिलबरों को ख़ुदा ये खताएं न दे।
कोई किस्सा सुना या ग़ज़ल गुनगुना
नींद आने की हमको दवाएं न दे।
</poem>