Changes

अचानक हवा के निशाने लगे
जो सूरज उठा रोशनी बांटने बाँटने
तो सब रात के गीत गाने लगे
हमें धुन कि मंजिल मंज़िल तो आए करीब क़रीब
सफ़र की ये कोशिश ठिकाने लगे
जो कल तक थे हवा के मुहाफिज मुहाफ़िज़ यहाँ
वही आज चेहरे छुपाने लगे
ये शीशे ये जर्रे ज़र्रे तो बेजान थे
मगर धूप में जगमगाने लगे
फ़रिश्ता नहीं हूँ यही खौफ ख़ौफ़ हैखुदाख़ुदा, जाने कब आजमाने लगे
ग़ज़ल तुमको पढनी थी सर्वत मगर
तुम आज अपना दुखड़ा सुनाने लगे</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,677
edits