Changes

<poem>
स्ट्रीट लाइट!
अपनी रोशनी पर-
इतना मत अकड़;
क्योंकि , मैं उस नदी के गाँव से हूँ;
जो तुझे रोशन करने की खातिर-
कैद कर दी गयी-
सीमेंट की दीवारों में
और उसने उफ्फ तक नहीं की।
 
</poem>