900 bytes added,
01:11, 30 जून 2020 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कविता भट्ट
|अनुवादक=
|
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
हुआ अठन्नी दिल का भाव रे,
हम उनके अब न दुलारे हैं।
वो गैरों की धुन में हैं बावरे,
हमें दर्द के बिस्तर प्यारे हैं।
हम झोपड़ी के शहंशाह रे,
उनके तो महल-चौबारे हैं।
लाचार प्रेमिका मेरे गाँव रे,
वो प्रेमी से मॉल दुवारे हैं।
'कविता' अच्छी थी तन्हा रे,
साथी प्रेम में दिन बंजारे हैं।
<poem>