भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
अपनी कठिनाई को तौला।
हम उस अंतर में दीखेंगे जो अंतर पागल प्रबुद्ध में
हमने हारे दिये चुन लिए
अँधियारे के संग युद्ध में।
दोहरा चेहरा दिखा न पाये
इतिहासों में नाम न होगा।
अतः पराजय को ही भोगा।
हम उस अंतर में दीखेंगे जो अंतर कबिरा व बुद्ध में
हमने हारे दिये चुन लिए
अँधियारे के संग युद्ध में।
</poem>