भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatKavita}}
<poem>
उसने दस देशों के 200 पुरुषों को भोगा है
पाँच ने आत्महत्या कर ली
और तीन पूरी तरह से पागल हो गए ।
हर बार जब वो किसी नए शहर में जाती है
दस आदमी उसका पीछा करने लगते हैं ।
 
अभी वो मेरे सोफ़े पर बैठी हुई है
उसने छोटी नीली पोशाक पहन रखी है
और वो काफ़ी स्वस्थ,
हँसमुख और जीवन्त दिखाई दे रही है
यहाँ तक कि वह बेहद भोली-भाली लगती है
"किसी भी मर्द में मेरी दिलचस्पी ख़त्म हो जाती है,"
उसने कहा
"जैसे ही वह मेरा ख़याल रखना
शुरू करता है ।"
 
मैंने उसका जाम फिर से भर दिया
वो अपनी पोशाक ऊपर की तरफ़ खींचती है
और दिखाती है अपना काला जाँघिया ।
"क्या ये सेक्सी नहीं लग रहा है ?" वह पूछती है,
मैंने उसे बताया कि हाँ, सेक्सी है तुम्हारा जांघिया ।
 
वो उठ खड़ी होती है, पूरे कमरे में घूमती है
घूमती है मेरे बेडरूम और बाथरूम में
फिर जल्दी ही मुझे
टॉयलेट में पानी गिरने की आवाज़ सुनाई देती है ।
 
उसका नाम नाना है और वो
हमारी इस धरती पर रह रही है
पिछले पाँच हज़ार साल से ।
 
'''अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय'''
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,690
edits