{{KKCatGhazal}}
<poem>
निरक्षरता सभी धर्मों का वहशीपन अगर इस देश की काफ़ूर हो जाए।
मज़ारों पर चढ़े भगवा, हरा सिंदूर हो जाए।
लहू हो या पसीना हो बस इतना चाहता हूँ मैं,
निकलकर जिस्म से मेरे न ये मगरूर मग़रूर हो जाए।
जहाँ मरहम लगाते हैं वहीं फिर घाव देते हैं,
कहीं ये दिल्लगी उनकी न इक एक नासूर हो जाए।
</poem>