भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=राहुल शिवाय
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGeet}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
हाथों में
मेरे गुलाब की
एक कलम है
खोज रहा हूँ
धरती इसको कहाँ रोप दूँ
घर के जिस
कोने में
तुलसी सूख रही है
उस कोने में
क्या यह पोषण
को पाएगी
जिस बरगद के
नीचे धूप
नहीं आती है
क्या यह
अपनी बाँह
वहाँ पर लहराएगी
जहाँ सभी ने
अपना-अपना
रखा हरम है
खोज रहा हूँ
धरती इसको कहाँ रोप दूँ
इस घर में
धरती से ज़्यादा
चट्टानें हैं,
क्या इसकी
कोमल जड़ को वे
बढ़ने देगीं
जहाँ रोज़
पत्थर पर पत्थर
बोते हैं सब
वहाँ इसे क्या
कोमल मन को
गढ़ने देंगीं
जहाँ हृदय ने
कृत्रिमता का
रखा भरम है
खोज रहा हूँ
धरती इसको कहाँ रोप दूँ।
</poem>
{{KKRachna
|रचनाकार=राहुल शिवाय
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGeet}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
हाथों में
मेरे गुलाब की
एक कलम है
खोज रहा हूँ
धरती इसको कहाँ रोप दूँ
घर के जिस
कोने में
तुलसी सूख रही है
उस कोने में
क्या यह पोषण
को पाएगी
जिस बरगद के
नीचे धूप
नहीं आती है
क्या यह
अपनी बाँह
वहाँ पर लहराएगी
जहाँ सभी ने
अपना-अपना
रखा हरम है
खोज रहा हूँ
धरती इसको कहाँ रोप दूँ
इस घर में
धरती से ज़्यादा
चट्टानें हैं,
क्या इसकी
कोमल जड़ को वे
बढ़ने देगीं
जहाँ रोज़
पत्थर पर पत्थर
बोते हैं सब
वहाँ इसे क्या
कोमल मन को
गढ़ने देंगीं
जहाँ हृदय ने
कृत्रिमता का
रखा भरम है
खोज रहा हूँ
धरती इसको कहाँ रोप दूँ।
</poem>