Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'
|अनुवादक=
|संग्रह=दहकेगा फिर पलाश / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
हम जबाँ खोलते खोलते रह गये।
वो भी कुछ सोचते-सोचते रह गये।

तोड़कर सारे रिश्ते गये वह मगर,
हम ये दिल जोड़ते-जोड़ते रह गये।

हमने बढ़ती नदी पार की तैरकर,
वो मदद खोजते-खोजते रह गये।

जाने क्या याद आया उन्हें देखकर,
हम क़सम तोड़ते-तोड़ते रह गये।

आज कह देंगे दिल खोल हर बात हम,
जिसको वह पूछते-पूछते रह गये।

बज़्म में सज के वह सामने आये जब,
हम उन्हें देखते-देखते रह गये।

ख्वाब में उनकी ‘विश्वास’ तस्वीर हम,
रात कल चूमते-चूमते रह गये।
</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
17,194
edits