भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
नया पृष्ठ: आओ हम तुम खेल खेलें जो मर्जी हो तुम वह बोलो जो मर्जी हो हम समझेंगे ...
आओ हम तुम खेल खेलें
जो मर्जी हो तुम वह बोलो
जो मर्जी हो हम समझेंगे
रोएंगे या गाएँगे
या हंस हंस कर चुप जाएँगे
तुम चाहो तो छू सकते हो
तन को ..मन को ...जो मर्जी हो
लेकिन कोई भी कुछ पूछे
समझो खेल ख़त्म हो आया
आओ खेलें ऐसा खेल
जो मर्जी हो तुम वह बोलो
जो मर्जी हो हम समझेंगे
रोएंगे या गाएँगे
या हंस हंस कर चुप जाएँगे
तुम चाहो तो छू सकते हो
तन को ..मन को ...जो मर्जी हो
लेकिन कोई भी कुछ पूछे
समझो खेल ख़त्म हो आया
आओ खेलें ऐसा खेल