Changes

लाचार / कविता वाचक्नवी

766 bytes added, 16:39, 27 जून 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''लाचार''' देवताओं! क्यों तुम...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कविता वाचक्नवी
}}
<poem>

'''लाचार'''


देवताओं!
क्यों तुम सदा से
लाचार रहे इतने
कि तुम्हारे अग्निहोत्र की पवित्रता
भ्रष्ट कर गया अधम राक्षस कोई
और तुम
पुकारते रहे किसी द्वार जाकर
सहायता के मंत्र
और क्यों
हर बार, सीता को निमित्त बना
रामों को करना पड़ता है
दुष्टों के संहार का अध्यवसाय?
/poem