नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परवीन शाकिर |संग्रह=खुली आँखों में सपना / परवीन …
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=परवीन शाकिर
|संग्रह=खुली आँखों में सपना / परवीन शाकिर
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
शाख़-ए-बदन को ताज़ा फूल निशानी दे
कोई तो हो जो मेरी जड़ों को पानी दे
अपने सारे मंज़र मुझसे ले ले और
मालिक मेरी आँखों को हैरानी दे
उसकी सरगोशी में भीगती जाए रात
क़तरा-क़तरा तन को नई कहानी दे
उसके नाम पे खुले दरीचे के नीचे
कैसी प्यारी ख़ुशबू रात की राय दे
बात तो तब है मेरे हर्फ़ में गूंज के साथ
कोई उस लहजे को बात पुरानी दे
</poem>