भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
वह सेवा कर्तव्य नहीं है
वह भीतर से स्वतः बही है
हार्दिकता की सरित रहे रही है
जिससे निश्चित हरित मही है!
ऐसे भू के मानव लक्ष्मण
कभी गा सकूँ उनका जीवन,अ
छू जिनके सेवा निरत चरण
बिछ जाते पथ शूल फूल बन!