नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परवीन शाकिर |संग्रह=खुली आँखों में सपना / परवीन …
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=परवीन शाकिर
|संग्रह=खुली आँखों में सपना / परवीन शाकिर
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
आवाज़ के हम राह सरापा भी तो देखूँ
ए जान ए सुखन मैं तिरा चेहरा भी तो देखूँ
सहरा की तरह रहते हुए थक गयी आँखें
दुःख कहता है अब मैं कोई दरिया देखूँ
ये क्या कि वो जब चाहे मुझे छीन ले मुझसे
अपने लिए वो शख्स तड़पता भी तो देखूँ
अब तक तो मेरे शेर हवाला रहे तेरा
अब मैं तिरी रुसवाई का चर्चा भी तो देखूँ
अब तक जो सराब आये थे अनजाने में आये
पहचाने हुए रास्तों का धोखा भी तो देखूँ
</poem>