Last modified on 23 अप्रैल 2017, at 20:30

शहरों में / देवेन्द्र कुमार

बिजुलियाँ लुटाती
हीरे-मोती
बाँहों में
बर्फ़ की नदी सोती।

शहरों में
और सभी
होता है, सिर्फ़ —
एक चाँदनी
नहीं होती।