Last modified on 12 फ़रवरी 2023, at 21:48

शारदे का मिला ही न वरदान है / बाबा बैद्यनाथ झा

शारदे का मिला ही न वरदान है।
छन्द कैसे लिखूँ यह नहीं ज्ञान है।।

ध्यान देती कभी माँ कृपा जब करे,
श्रेष्ठ लेखन लगे खूब आसान है।

ज्ञान पाया मगर बाँटता ही नहीं,
वह कृपण आदमी एक नादान है।

प्राप्त विद्या हुई तो उसे बाँटिए,
यज्ञ सबसे बड़ा यह महादान है।

छूट जाए बुरी आदतें जो बनीं,
देश में चल सके एक अभियान है।

जान जाती अकारण किसी व्यक्ति की
एक आदत बुरी यह सुरा पान है

साथ ऐश्वर्य बाबा नहीं जा सके
कीर्ति की श्रेष्ठता मात्र पहचान है