भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सच की तरह / देवेन्द्र आर्य
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
तोड़ती है
एक चुप्पी
एक
चुप्पी जोड़ती है
आप किसके
साथ हो, बोलो !
एक है कमज़ोर
गलगल
दूसरी है पुष्ट
दलदल ।
एक गूँगी
अर्थ के अनगिन
झरोखे खोलती है
एक पुस्तक
की तरह
अलमारियों में
डोलती है
आप किसके
साथ हो, बोलो !
झूठ का
मतलब चिता है
सच का
मतलब अस्मिता है
एक सच्चाई
भरम-सी उम्रभर
रिश्ता निभाती
दूसरी,
सच की तरह
मझधार में ही
छोड़ती है
आप किसके
साथ हो, बोलो !