भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम बचे रहेंगे / विमलेश त्रिपाठी
Kavita Kosh से
हमने ही बनाए वे रास्ते
जिनपर चलने से
डरते हैं हम
हमने ही किए वे सारे काम
जिन्हें करने से
अपने बच्चों को रोकते हैं हम
हमने किया वही आज तक
जिसको दूसरे करते हैं
तो बुरा कहते हैं हम
हमने ही एक साथ
जी दो ज़िंदगियाँ
और इतने बेशर्म हो गए
कि ख़ुद से अलग हो जाने का
मलाल नहीं रहा कभी
वे हम ही हैं
जो चाहते हैं कि
लोग हमें समय का मसीहा समझें
वे हम ही हैं
जिन्हें इलाज की सबसे अधिक ज़रूरत
समय नहीं
सदी नहीं
इतिहास और भविष्य भी नहीं
सबसे पहले ख़ुद को ही खंगालने की ज़रूरत
ख़ुद को ख़ुद के सामने खड़ा करना
ख़ौफ़ से नहीं
विश्वास से
शर्म से नहीं
गौरव से
और कहना समेकित स्वर में
कि हम बचे रहेंगे
बचे रहेंगे हम....।