Last modified on 2 जुलाई 2017, at 11:39

हर तरफ़ तेज आंधियां रखना / ध्रुव गुप्त

हर तरफ़ तेज आंधियां रखना
बीच में मेरा आशियां रखना

धूप छत पर हो, हवा कमरे में
लॉन में शोख़ तितलियां रखना

चांद बरसेगा नेमतों की तरह
घर में दो-चार खिड़कियां रखना

बहुत सी आग इरादों में रहे
दिल में थोड़ी तसल्लियां रखना

तुम रहोगे, जहां ज़मीं है तेरी
मैं जहां हूं, मुझे वहां रखना

बांह फैले तो तुमको छू आए
फ़ासला इतना दरमियां रखना