भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाथ कुछ आया नहीं अब और बस / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाथ कुछ आया नहीं अब और बस
आज तक खाती रही ख़ुद पर तरस

उस जगह भी खिल उठे ताज़ा गुलाब
जिस जगह बोया गया था कैक्टस

फूल ऐसे भी चमन में हैं हुज़ूर
छू नहीं सकता जिन्हें कोई मघस

अब्र है तो फिर भिगो दे ये ज़मीं
अश्क़ है तो फिर मिरे दिल पर बरस

जब तिरे बारे में सोचा है तो फिर
थक गयी है ज़ेहन की इक एक नस

फिर उदासी रक्स आमादा हुई
मेरे घर तन्हाई को देखा की बस

ऐ सिया मैं हो रही हूँ मुज्महिल
देख कर हिरस ओ हवस के ख़ार-ओ-ख़स