भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बुढ़ापा आने तक / चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> उस…)
 
 
पंक्ति 12: पंक्ति 12:
 
उसने पहचाना
 
उसने पहचाना
 
पैकेटों-ठण्डी बोतलों में बंद
 
पैकेटों-ठण्डी बोतलों में बंद
जहरीली गंध को
+
ज़हरीली गंध को
  
 
समझा उसने
 
समझा उसने

22:43, 14 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

उसने जाना
घर की सांकल खटखटाती
दुकानों की मंशा को

उसने पहचाना
पैकेटों-ठण्डी बोतलों में बंद
ज़हरीली गंध को

समझा उसने
सिक्कों की खनखनाहट में छिपे
ध्वनि- संकेतों को

आखिर भॉंप ही लिया उसने
चकाचौंध कर देने वाली
रोशनियों का मर्म

लेकिन....
तब तक वह
बूढ़ा हो चला था