<poem>
==एक परिचय==
भयानक रूप से हृदय रोग से ग्रस्त होने के कारण हालीना पस्वीतोव्स्कया (यह पोलिश उच्चारण है)ने अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा अस्पतालों में ही गुज़ारा। एक अस्पताल में ही उनकी मुलाक़ात अपने पति अलफ़्रेड रिखर्ड पस्वीतोव्स्की से हुई। अल्फ़्रेड भी हालीना की तरह ही बेहद बीमार थे। 20 अप्रैल 1954 को दोनों ने पोलैंड के क्राकोव प्रदेश के चेंस्ताख़ोव नगर में विवाह कर लिया। इस विवाह के दो वर्ष बाद ही, जब हालीना सिर्फ़ 21 वर्ष की थीं, उनके पति की मृत्यु हो गई । 1958 में वे अपना इलाज कराने के लिए अमरीका गईं, जहाँ उनका एक बड़ा दिल का आपरेशन किया गया। अमरीका से लौट कर उन्होंने क्राकोव के याग्गेलोन विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में एम०ए० की डिग्री ली और फिर वहीं विश्वविद्यालय में पढ़ाने लगीं। 1967 में उनका स्वास्थ्य बुरी तरह से गिर गया । डाक्टरों ने फिर से उनके दिल का आपरेशन करने का निर्णय लिया। आपरेशन के आठवें दिन 11 नवम्बर 1967 को बत्तीस वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई। उनको व उनके पति को एक ही क़ब्र में चेंस्ताख़ोव में दफ़नाया गया । 9 मई 2007 को उनके चेंस्ताख़ोव स्थित घर में उनका संग्रहालय बना दिया गया है।
<poem>
'''हालीना पोस्वियातोव्स्का का जीवन और कविता''' --सिद्धेश्वर सिंह