"जीवन के प्रति / विमल राजस्थानी" के अवतरणों में अंतर
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) |
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 34: | पंक्ति 34: | ||
नख-शिख तक तुम्हें निरखने की | नख-शिख तक तुम्हें निरखने की | ||
रह गया अपरिचित मैं तुमसे, अपना परिचय दुहरा न सका | रह गया अपरिचित मैं तुमसे, अपना परिचय दुहरा न सका | ||
+ | |||
+ | अब तो यह खेल खत्म होगा | ||
+ | शायद दूसरा जन्म होगा | ||
+ | पर स्मृतियाँ धोखा देंगी, कागज कोरा रह जायेगा | ||
+ | यह सत्य कुरेदेगा अह-रह-पाकर भी तुमकों पा न सका | ||
</Poem> | </Poem> |
17:00, 21 अक्टूबर 2012 के समय का अवतरण
इस जग में बस, केवल तुम ही वह गीत
जिसे मैं गा न सका।
वेदना तृषा से तड़प गयी, प्यासी रह गयी टीस क्वाँरी
आँसू तो बहुत दिये तुमने, मैं पीड़ा को नहला न सका
कहने को तो क्या-क्या न मिला
किस्मत से मुझको नहीं गिला
उँगलियाँ तुम्हीं ने तो छूकर-
दे दिया हठीलापन इनको
तुमने दी बीन थमा मुझको, मैं उसके तार बजा न सका
समझा तितली को, फूलों को
जाना दर्दीलें शूलों को
देखा धरती का दिन मैंने
अभिमान गगन का पहचाना
भीतर का गूँज नहीं जानी, कोलाहल मन बहला न सका
बच गयीं उमरिया के खाते
थोड़ी-सी सपनों की बातें
मरूधर की प्यार प्रबल थी, पर
मिल गया कहीं पलकों भर जल
यह बात गलत है मैं उससे थोड़ी भी प्यास बुझा न सका
आँखें खोलीं, तुम बड़े हुए
जग के पैरों पर खड़े हुए
दुनिया के कब कुछ फुर्सत दी
नख-शिख तक तुम्हें निरखने की
रह गया अपरिचित मैं तुमसे, अपना परिचय दुहरा न सका
अब तो यह खेल खत्म होगा
शायद दूसरा जन्म होगा
पर स्मृतियाँ धोखा देंगी, कागज कोरा रह जायेगा
यह सत्य कुरेदेगा अह-रह-पाकर भी तुमकों पा न सका