भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नाकों तक डूबा परिवेश / गुलाब सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
छो ("नाकों तक डूबा परिवेश / गुलाब सिंह" सुरक्षित कर दिया (‎[edit=sysop] (बेमियादी) ‎[move=sysop] (बेमियादी)))
 
(कोई अंतर नहीं)

17:38, 7 जनवरी 2014 के समय का अवतरण

नाकों तक डूबा परिवेश
जेब और जीभों के
बीच फँसा देश।

राहत है
ओठों पर
मन्द मुस्कराहट है
कोठों पर

सुनें रात
राष्ट्र के लिए
शुभ संदेश।

बाढ़ के मसायल पर
चार दशक
डूबे हैं
फ़ाइल पर

सूखे का संकट है
बूड़े का
क्लेश।

पिछलग्गू पानी ने
खतरे के हर निशान
छुए
राजधानी में

अब बचाव के लिए
चुनाव कौन
शेष?