"लेटर बॉक्स / स्वप्निल श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलोत्पल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 1: | पंक्ति 1: | ||
{{KKGlobal}} | {{KKGlobal}} | ||
{{KKRachna | {{KKRachna | ||
− | |रचनाकार= | + | |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |
|अनुवादक= | |अनुवादक= | ||
|संग्रह= | |संग्रह= |
13:14, 1 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण
वे चमकते हुए लेटर बाक्स कहां गये
जिन्हें देखकर पत्र लिखने की इच्छा होती थी
वे सार्वजनिक जगहों अथवा चौराहों पर
टंगे हुए रहते थे
जिसपर चिट्ठियां निकालने का समय
मुकर्रर रहता था
एक आदमी थैला लेकर आता था
उसमें चिट्ठियां भरकर चला जाता था
हर शहर में रहते थे लेटरबाक्स
वे घर से बहुत दूर नहीं रहते थे
बच्चे तक उस दूरी को आसानी से
तय कर लेते थे
शहर लेटरबाक्सविहीन हो गये हैं
इक्का दुक्का बचे हुए लेटरबाक्सों का रंग
धूसर हो गया है
वे धूल से अटे पड़े हैं
उनकी तरफ कोई नहीं देखता
वे उपयोगी नहीं रह गये हैं
बाजार का नियम है जो चीजें हमारे काम
की नहीं, व्यर्थ में घेरती हैं जगह
उन्हें नष्ट कर दिया जाता है
शायद इसी तर्क से माता पिता को
घर से बाहर कर दिया जाता है
संवाद के नये तरीके चलन में हैं
चिट्ठियों के लिए किसी के पास वक्त
नहीं है
प्रेमपत्र लिखने की आदत कम हुई है
सबकुछ मोबाइल के जरिए तय
हो जाता है
मेरा बच्चा लेटरबाक्स को चिडियों का
घोसला कहता था
उसे चिट्ठियां परिंदों की तरह लगती थीं
जो पाने वाले के पास जल्दी से
उड़कर पहुंच जाना चाहती थीं
मैं खाली-खाली लेटरबाक्स की तरह हूं
कोई मेरे भीतर चिट्ठी डालकर
पुनर्जीवित कर दे, तो कितना अच्छा हो.