{{KKGlobal}}
{{KKParichay
|चित्र= Behzad Lakhnavi.jpg
|नाम=बेहज़ाद लखनवी
|उपनाम=सरदार अहमद खाँ |जन्म=1 जनवरी 1895|जन्मस्थान=लखनऊ, उत्तरप्रदेशउत्तर प्रदेश, भारत
|मृत्यु=1974
|कृतियाँ=
|विविध=इनके पिता भी अपने समय के लोकप्रिय शायर थे। घर और लखनऊ के अदबी माहौल के असर से बहज़ाद भी छोटी-सी उम्र में शे’र कहने लगे थे।
|सम्पर्क=
|अंग्रेज़ीनाम=Behjad Lakhnavi
|जीवनी=[[बेहज़ाद लखनवी / परिचय]]
}}
{{KKCatUttarPradesh}}
{{KKShayar}}
====ग़ज़लें====
* [[ ऐ जज़्बा-ए-दिल गर मैं चाहूँ हर चीज़ मुक़ाबिल आ जाए / बेहज़ाद लखनवी]]* [[क्या ये भी मैं बतला दूँ तू कौन है मैं क्या हूँ / बेहज़ाद लखनवी]]* [[लब पे है फ़रियाद अश्कों की रवानी हो चुकी / बेहज़ाद लखनवी]]* [[तुम्हारे हुस्न की तस्ख़ीर आम होती है / बेहज़ाद लखनवी]]* [[यूँ तो चाहे यहाँ साहब-ए-महफ़िल हो जाए / बेहज़ाद लखनवी]]* [[दीवाना बनाना है तो दीवाना बना दे / बेहज़ाद लखनवी]]* [[चश्म-ए-हसीं में है न रुख़-ए-फ़ित्ना-गर में है / बेहज़ाद लखनवी]]* [[दिल मेरा तेरा ताब-ए-फ़रमाँ है क्या करूँ / बेहज़ाद लखनवी]]* [[इक बेवफ़ा को दर्द का दरमाँ बना लिया / बेहज़ाद लखनवी]]* [[इक बे-वफ़ा को प्यार किया हाए क्या किया / बेहज़ाद लखनवी]]* [[फ़रियाद है अब लब पर जब अश्क-फ़िशानी थी / बेहज़ाद लखनवी]]* [[है ख़िरद-मन्दी यही बा-होश दीवाना रहे / बेहज़ाद लखनवी]]* [[होना ही क्या ज़रूर थे ये दो-जहाँ हैं क्यूँ / बेहज़ाद लखनवी]]* [[ख़ुदा को ढूँढ़ रहा था कहीं ख़ुदा न मिला / बेहज़ाद लखनवी]]* [[ख़ुशी महसूस करता हूँ न ग़म महसूस करता हूँ / बेहज़ाद लखनवी]]* [[मसरूर भी हूँ ख़ुश भी हूँ लेकिन ख़ुशी नहीं / बेहज़ाद लखनवी]]* [[मोहब्बत मुस्तक़िल कैफ़-आफ़रीं मालूम होती है / बेहज़ाद लखनवी]]* [[तिरे इश्क़ में ज़िन्दगानी लुटा दी / बेहज़ाद लखनवी]]* [[तुझ पर मिरी मोहब्बत क़ुर्बान हो न जाए / बेहज़ाद लखनवी]]* [[उन को बुत समझा था या उन को ख़ुदा समझा था मैं / बेहज़ाद लखनवी]]* [[यूँ तो जो चाहे यहाँ साहब-ए-महफ़िल हो जाए / बेहज़ाद लखनवी]]* [[ज़िन्दा हूँ इस तरह कि ग़म-ए-ज़िन्दगी नहीं / बेहज़ाद लखनवी]]====नज़्में====* [[तुम से शिकायत क्या करूँ / बेहज़ाद लखनवी]]* [[तुम याद मुझे आ जाते हो / बेहज़ाद लखनवी]]