भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चट्टान / निर्मला गर्ग" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्मला गर्ग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> हम अकेले नही…)
 
 
पंक्ति 21: पंक्ति 21:
 
यहाँ न कोई खिड़की है  
 
यहाँ न कोई खिड़की है  
 
न दरवाज़ा  
 
न दरवाज़ा  
फिर भी घर कि संभावना मौजूद है  
+
फिर भी घर की संभावना मौजूद है  
 
कान लगाकर सुनें  
 
कान लगाकर सुनें  
तो पानी के बहने कि आवाज़ आएगी
+
तो पानी के बहने की आवाज़ आएगी
 
वहीँ किनारे पेड़ भी होंगे कुछ हरे कुछ पत्रविहीन   
 
वहीँ किनारे पेड़ भी होंगे कुछ हरे कुछ पत्रविहीन   
  

22:45, 27 मई 2010 के समय का अवतरण

      
हम अकेले नहीं हैं
हमारी यात्राओं के बीच यह चट्टान उपस्थित है

इसके किनारे घिस चुके हैं
त्वचा सख़्त है मगर रूखी नहीं
रंध्रों में इसकी थकान समाई है
जमा हैं कितने ही किस्से इस संदूकची में

खोलती है इन सबको यह रात में
जब चारों ओर सुनसान होता है
तारे आसमान से झाँकते हैं
टोह लेती है ठिठक कर हवा

यहाँ न कोई खिड़की है
न दरवाज़ा
फिर भी घर की संभावना मौजूद है
कान लगाकर सुनें
तो पानी के बहने की आवाज़ आएगी
वहीँ किनारे पेड़ भी होंगे कुछ हरे कुछ पत्रविहीन

यह चट्टान है जो कभी जीवाश्म नहीं बनती

                               
रचनाकाल : 1998