Last modified on 7 जुलाई 2011, at 02:22

"बात होनी थी, होके रही / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)
 
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 19: पंक्ति 19:
 
गाँठ-सी बीच दो के रही!
 
गाँठ-सी बीच दो के रही!
  
बचके निकले थे तुम तो गुलाब  
+
बचके निकले थे तुम तो, गुलाब!
 
याद काँटे चुभोके रही  
 
याद काँटे चुभोके रही  
 
<poem>
 
<poem>

02:22, 7 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


बात होनी थी, होके रही
हमको दुनिया से खोके रही

वह भले ही हमारे न हों
ज़िन्दगी उनकी होके रही!

रात किसकी लटें खुल गयीं
चाँदनी साँस रोके रही

कुछ न रिश्ता था उनसे, मगर
गाँठ-सी बीच दो के रही!

बचके निकले थे तुम तो, गुलाब!
याद काँटे चुभोके रही