भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वैनगॉग का एक खत /गुलज़ार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलज़ार |संग्रह=रात पश्मीने की / ग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
 +
तारपीन तेल में कुछ घोली हुयी धूप की डलियाँ,
 +
मैंने कैनवस पर बिखेरी थीं,----मगर
 +
क्या करूं लोगों को उस धुप में रंग दिखते  नहीं!
 +
 +
मुझसे कहता था 'थियो' चर्च की सर्विस कर लूं--
 +
और  उस गिरजे  की खिदमत  में गुजारूँ मैं
 +
                        शबोरोज जहाँ--
 +
रात को साया समझते हैं सभी, दिन को सराबों
 +
                          का सफर!
 +
उनको माद्दे की हकीकत तो नज़र आती नहीं,
 +
मेरी तस्वीरों को कहते है तखय्युल हैं,
 +
ये सब वाहमा हैं!
 +
 +
मेरे 'कैनवस' पे बने पेड़ की तफसील तो देखें,
 +
मेर तखलीक खुदावंद के उस पेड़ से कुछ कम 
 +
तो नहीं है!
 +
 +
उसने तो बीज को इक हुक्म दिया था शायद,
 +
पेड़ उस बीज की ही कोख में था, और नुमायाँ
 +
                          भी हुआ! 
 +
जब कोई टहनी झुकी, पत्ता गिरा, रंग अगर जर्द हुआ,
 +
उस मुसव्विर ने कहाँ दखल दिया थ,
 +
जो हुआ सो हुआ------
 +
 +
मैंने हार शाख पे, पत्तों के रंग रूप पे मेहनत की है,
 +
उस हकीकत को बयां  करने में  जो  हुस्ने -हकीकत
 +
                            है असल में
 +
 +
इन दरख्तों का  ये संभला हुआ कद तो देखो,
 +
कैसे खुद्दार हैं ये पेड़, मगर कोई भी मगरूर नहीं,
 +
इनको शे`रों  की तरह मैंने किया  है मौज़ूँ!
 +
देखो तांबे की तरह कैसे दहकते है खिज़ां के पत्ते,
 +
 +
"कोयला कानों" में झोंके हुये मजदूरों की शक्लें,
 +
लालटेनें हैं, जो शब देर तलक जलती रहीं
 +
आलुओं  पर जो गुजर करते हैं कुछ लोग,
 +
                    "पोटेटो ईटर्ज़'
 +
एक बत्ती के तले, एक ही हाले में बाधे लगते हैं सारे!
 +
 +
मैंने देखा था हवा खेतों से जब भाग रही थी,
 +
अपने कैनवस पे उसे रोक लिया------
 +
'रोलाँ' वह 'चिठ्ठी रसां',और वो स्कूल में
 +
                    पढता लड़का,
 +
'ज़र्द खातून', पड़ोसन थी मेरी,------
 +
फानी लोगों को तगय्युर से  बचा कर,  उन्हें
 +
      कैनवस पे तवारीख की उम्रें दी हैं--!
 +
सालहा  साल ये  तस्वीरें  बनायीं  मैंने,
 +
मेरे नक्काद मगर बोले नहीं--
 +
उनकी  ख़ामोशी खटकती  थी मेरे कनों में,
 +
उस पे तस्वीर बनाते हुये इक कव्वे की वह
 +
                      चीख पुकार------
 +
कव्व खिड़की पे नहीं, सीधा मेरे कान पे आ
 +
                        बैठता था,
 +
कान ही काट दिया है मैंने!
 +
 +
मेरे 'पैलेट' पे रखी धूप तो अब सूख गयी है,
 +
तारपीन तेल में  जो घोला था सूरज मैंने,
 +
आसमां उसका बिछाने के लिये------
 +
चंद बालिश्त का कैनवस भी मेरे पास नहीं है !
 +
 
मैं यहाँ "रेमी" में हूँ,
 
मैं यहाँ "रेमी" में हूँ,
"सेंट रेमी' के दवाखानों में थोड़ी सि मरम्मत के  
+
"सेंट रेमी" के दवाखानों में थोड़ी सी मरम्मत के  
 
                     लिये भर्ती हुआ हूँ!
 
                     लिये भर्ती हुआ हूँ!
 
उनका  कहना है  कई  पुर्जे  मेरे  ज़हन के अब  
 
उनका  कहना है  कई  पुर्जे  मेरे  ज़हन के अब  
 
                         ठीक नहीं हैं--
 
                         ठीक नहीं हैं--
 
मुझे  लगता  है वो पहले से सवा  तेज है अब!
 
मुझे  लगता  है वो पहले से सवा  तेज है अब!

22:35, 27 सितम्बर 2012 के समय का अवतरण

तारपीन तेल में कुछ घोली हुयी धूप की डलियाँ,
मैंने कैनवस पर बिखेरी थीं,----मगर
क्या करूं लोगों को उस धुप में रंग दिखते नहीं!

मुझसे कहता था 'थियो' चर्च की सर्विस कर लूं--
और उस गिरजे की खिदमत में गुजारूँ मैं
                         शबोरोज जहाँ--
रात को साया समझते हैं सभी, दिन को सराबों
                          का सफर!
उनको माद्दे की हकीकत तो नज़र आती नहीं,
मेरी तस्वीरों को कहते है तखय्युल हैं,
ये सब वाहमा हैं!

मेरे 'कैनवस' पे बने पेड़ की तफसील तो देखें,
मेर तखलीक खुदावंद के उस पेड़ से कुछ कम
तो नहीं है!

उसने तो बीज को इक हुक्म दिया था शायद,
पेड़ उस बीज की ही कोख में था, और नुमायाँ
                          भी हुआ!
जब कोई टहनी झुकी, पत्ता गिरा, रंग अगर जर्द हुआ,
उस मुसव्विर ने कहाँ दखल दिया थ,
जो हुआ सो हुआ------

मैंने हार शाख पे, पत्तों के रंग रूप पे मेहनत की है,
उस हकीकत को बयां करने में जो हुस्ने -हकीकत
                             है असल में

इन दरख्तों का ये संभला हुआ कद तो देखो,
कैसे खुद्दार हैं ये पेड़, मगर कोई भी मगरूर नहीं,
इनको शे`रों की तरह मैंने किया है मौज़ूँ!
देखो तांबे की तरह कैसे दहकते है खिज़ां के पत्ते,

"कोयला कानों" में झोंके हुये मजदूरों की शक्लें,
लालटेनें हैं, जो शब देर तलक जलती रहीं
आलुओं पर जो गुजर करते हैं कुछ लोग,
                    "पोटेटो ईटर्ज़'
एक बत्ती के तले, एक ही हाले में बाधे लगते हैं सारे!

मैंने देखा था हवा खेतों से जब भाग रही थी,
अपने कैनवस पे उसे रोक लिया------
'रोलाँ' वह 'चिठ्ठी रसां',और वो स्कूल में
                     पढता लड़का,
'ज़र्द खातून', पड़ोसन थी मेरी,------
फानी लोगों को तगय्युर से बचा कर, उन्हें
      कैनवस पे तवारीख की उम्रें दी हैं--!
सालहा साल ये तस्वीरें बनायीं मैंने,
मेरे नक्काद मगर बोले नहीं--
उनकी ख़ामोशी खटकती थी मेरे कनों में,
उस पे तस्वीर बनाते हुये इक कव्वे की वह
                      चीख पुकार------
कव्व खिड़की पे नहीं, सीधा मेरे कान पे आ
                        बैठता था,
कान ही काट दिया है मैंने!

मेरे 'पैलेट' पे रखी धूप तो अब सूख गयी है,
तारपीन तेल में जो घोला था सूरज मैंने,
आसमां उसका बिछाने के लिये------
चंद बालिश्त का कैनवस भी मेरे पास नहीं है !

मैं यहाँ "रेमी" में हूँ,
"सेंट रेमी" के दवाखानों में थोड़ी सी मरम्मत के
                     लिये भर्ती हुआ हूँ!
उनका कहना है कई पुर्जे मेरे ज़हन के अब
                         ठीक नहीं हैं--
मुझे लगता है वो पहले से सवा तेज है अब!