"अरसाबाद ख़ारिज हुए हम / ज्योति रीता" के अवतरणों में अंतर
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योति रीता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
|||
पंक्ति 39: | पंक्ति 39: | ||
प्रेमी गतांक हुआ।। | प्रेमी गतांक हुआ।। | ||
− | '''गतायु- जिसकी आयु समाप्त हो चली हो। | + | '''गतायु- जिसकी आयु समाप्त हो चली हो।''' |
− | गतांक- पिछला अंक।''' | + | '''गतांक- पिछला अंक।''' |
</poem> | </poem> |
23:27, 31 जुलाई 2021 के समय का अवतरण
उस रात के बाद की सुबह कसैली हो गई थी
हर जगह छितराव
हर बात में ग़ैरत (चुग़ली)
हर चीज़ में सड़न
हर बयान बरख़ास्तगी थी
वक्त की तरलता में हम बह निकले थे
अनायास दूसरा पहर क़स्साबी हो गया था
तुम वक्त की कतरन से एक पक्षी चुरा लाए थे
तुम कापुरुष से पुरुष हुए थे
देह से कई-कई परतें उतर रही थी
सीली जगह पर एक पौधा उग आया था
समय बीता हो जैसे
तुम्हारा आना तय था
तुम्हारा जाना तय था
कोई खाली पात्र लबालब भर दिया गया था
पात्र स्पर्श से ही कुछ बूंदें छलक पड़ी थी
कुठला में रख छोड़ा था तुम्हारा दिया प्रेम
कौतुक तुम्हारा आना भी
कौतुक तुम्हारा जाना भी
अरसाबाद ख़ारिज हुए हम
प्रेम चौपड़ हुआ
ख़्वाबगाह गड़ापे गए
प्रेमी चिड़िहार (बहेलिया) हुआ
प्रेम गतायु हुआ
प्रेमी गतांक हुआ।।
गतायु- जिसकी आयु समाप्त हो चली हो।
गतांक- पिछला अंक।