भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"लौट आओ पापा / रमेश नीलकमल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश नीलकमल |संग्रह=कविताएं रमेश नीलकमल की / रमे…)
 
 
पंक्ति 61: पंक्ति 61:
 
दीखने लगोगे तुम।
 
दीखने लगोगे तुम।
  
- मिले मेरी यह चिट्ठी आपको तो पहुंचा देना इसे मेरे पापा तक
+
- ''मिले मेरी यह चिट्ठी आपको तो पहुंचा देना इसे मेरे पापा तक''
  
जिनका पता-ठिकाना मैं नहीं जानती और न जानती है माँ ही।
+
''जिनका पता-ठिकाना मैं नहीं जानती और न जानती है माँ ही।''

17:43, 20 मई 2011 के समय का अवतरण

लौट आओ पापा कि मैं अब नहीं मांगूगी

भूख भर रोटी

देह भर कपड़े

स्नेह भर तुम्हारी पुचकार

कि मैं अब नहीं रोऊंगी

चुपाऊंगी मुन्ने भैया को भी।

लौट आओ पापा कि मां अब बहुत रोती है

तुम्हारे बिना दिन देखती है न रात

रोती है गरियाती है रोज दिल्ली-पंजाब को

जहां तुम चले गए रोटी कमाने

और वहीं के होकर रह गए

लौट आओ पापा

कि लोग अब कहने लगे हैं

कि दिल्ली-पंजाब मजूरी करने गया आदमी

वापस नहीं लौटता अपने घर।

तुम उन्हें झुठला दो न पापा

लौट आओ न पापा!

लौट आओ पापा!

कि बीत गए बारह महीने

कि हमने तुम्हारे बिना किस तरह काटे

किस-किस के ताने न सहे

नहीं बताऊंगी पापा

चुप रहूंगी केवल चुप

देखती रहूंगी तुम्हें भर आंख

और मुसकुराऊंगी

कि मुन्ना भैया भी किलकारी भरेगा

और माँ की उदास आंखों में

दीखने लगोगे तुम।

- मिले मेरी यह चिट्ठी आपको तो पहुंचा देना इसे मेरे पापा तक

जिनका पता-ठिकाना मैं नहीं जानती और न जानती है माँ ही।