भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रस्ताव / स्वप्निल श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलोत्पल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
|रचनाकार=नीलोत्पल
+
|रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव
 
|अनुवादक=
 
|अनुवादक=
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=

13:09, 1 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण

मेरा प्रस्ताव है कि हत्यारों और भ्रष्टाचारियों के लिए
सम्मानसूचक वाक्यों का प्रयोग
न किया जाये
उनके चेहरों का नफरत से तब तक
घूरा जाये जबतक वे अपना गुनाह
न कुबूल कर लें
उन्हें सार्वजनिक स्थल पर ले जाकर
कहा जाये कि यह आदमी नहीं
आदमखोर है
इसके दांत कई लोगों के खून से
रंगे हुए हैं
उनके मकान पर एक बोर्ड लगा
दिया जाये, जिसपर लिखा हो कि
यहां एक हत्यारा अथवा भ्रष्टाचारी
रहता है, जिसके मुंह में बत्तीस दांत की
जगह चौंसठ दांत हैं
वह दूसरे के खून से अपना मुंह साफ करता है
मेरे भीतर बहुत गुस्सा इकट्ठा हो गया है
मुझे अपना क्रोध प्रकट करने की
अनुमति दी जाये