Changes

{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रवीन्द्र दास
}}
<poem>
इतनी नजदीकियों के बावजूद नहीं हो पा रहा था यकीन
 
कि हम साथ हैं,
 
गोकि यह भी मालूम न था
 
कि साथ होना कहते किसे हैं ?
 
न कोई सवाल था
 
और न कोई जवाब ।
 
बस साँसें थी
 दहकती सी , बहकती सी - भागती बदहवास  
आँखें भूल चुकी थी देखना
 कान सुनना ..........  
सारी ताकत समा गई थी साँसों में
 
याद करो तुम भी
 
साँसों की रात थी वह।
 
 
बेशक बीत गया अरसा
 
गुजर गया एक जमाना
 
फिर भी, ओ मेरे तुम !
 
एक बार फिर मुझे उस रात में ले चलो
 
वह रात ! सचमुच,
 
साँसों की रात थी वह।
</poem>