Changes

<poem>
बख़्त से कोई शिकायत है न अफ़्लाक़ से है
यही क्या कम है के निस्बत मुझे इस खाक़ से है
ख़्वाब में भी तुझे भुलूँ तो रवा रख मुझसे
वो रवैया जो हवा का खस-ओ-खशाक़ से है
बज़्म-ए-अंजुम में क़बा खाक क़बा ख़ाक़ की पहनी मैंनेऔर मेरी सारी फजीलत फ़ज़ीलत इसी पोशाक़ से है
इतनी रौशन है तेरी सुबह के दिल कहता है
ये उजाला तो किसी दीदा-ए-नमनाक़ से नमनाक़से है
हाथ तो काट दिये क़ूज़ागरों क़ूज़ागरों के हमनेमौक़े की वही उम्मीद मगर चाक़ से है
</poem>